नीबू का अचार (Lemon Pickle)

by Sanju 2010-03-03 19:26:49

नीबू का अचार (Lemon Pickle)

सामग्री:- नीबू: १ किलो, चीनी: आधा किलो , लाल मिर्च पाऊडर :आधा टी स्पून, नमक: एक चोथाइ कप, हल्दी पाऊडर: २ टी स्पून, हींग: आधा टी स्पून, ।

विधि: नीबू को आधा कट दें। अब इस में नमक और हल्दी भरें। इसे एयरटाईट डब्बे मे एक महीने के लिए बंद कर के रख दें ।

इन नीबूओ मे पानी निकल आया होगा। इसे मर्तबान से बाहर निकाल लें और प्रत्येक नीबू को चार टुकडों मे काट दें । नीबू के पानी मे हींग, लालमिर्च पाऊडर और काली मिर्च मिलाएं और इसे नीबू मे लपेट कर मर्तबान मे बंद करदें। यह अचार दो साल तक खराब नही होगा।

Tagged in:

1594
like
0
dislike
0
mail
flag

You must LOGIN to add comments