Pal Mein Hi - Chance Pe Dance

by savitha 2009-12-23 19:07:49




पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया
क्या कहूँ क्या नहीं
लब्ज़ है गम कहीं
होश में दिल नहीं
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से

पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया

हाँ न जाने क्या है
दिल का इरादा
थोडा सा कम है
थोडा सा ज्यादा

कुछ न है बाकी
चाहेगा क्या दिल
दिल को मिली है मंजिल
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
Hoooo

पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया


एक ख्वाब तेरा
एक ख्वाब मेरा
बन सा गया एक ख्वाब अपना

आँखों से आँखें
बातों से बातें
राहों से मिल गई राहें
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से


पल में ही
मुझको मिला
पल नया

कुछ मिला
हाँ कुछ मगर खो गया

क्या कहूँ क्या नहीं
लब्ज़ है गम कहीं
होश में दिल नहीं
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से
तेरे आ जाने से




पल में ही
मुझको मिला
पल नया
कुछ मिला कुछ मगर खो गया

Tagged in:

1001
like
2
dislike
0
mail
flag

You must LOGIN to add comments