अयोध्या फैसले के मद्देनजर राजधानी में हाई अलर्ट
by Geethalakshmi[ Edit ] 2010-09-30 10:01:26
अयोध्या फैसले के मद्देनजर राजधानी में हाई अलर्ट
रायपुर.अयोध्या के विवादित फैसले पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। शहर के 20 संवेदनशील प्वाइंट पर पहरा बिठाया गया है। चौक-चौराहों पर तंबू लगाकर पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस अधीक्षक दिपांशु काबरा ने देर रात कंट्रोल रूम में आला अफसरों की बैठक ली। सिटी एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह से लेकर तमाम सीएसपी और थानेदार बैठक में हाजिर थे। श्री काबरा ने न्यायालय के फैसले के बाद होने वाली प्रतिक्रिया पर नजर रखने की हिदायत दी।
शहर में एहतियातन 300 जवानों का अतिरिक्त बल लगाया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान 24 घंटे डच्यूटी दे रहे हैं। अफसरों ने बताया कि पुलिस लाइन में एक टुकड़ी सुबह से तैनात रहेगी। किसी भी स्थान से सूचना मिलने पर बमुश्किल 10 मिनट में अमला पहुंच जाएगा।
अफसरों के अनुसार यदि सुप्रीम कोर्ट ने फैसले से रोक हटा दी, तो एक-दो दिन के भीतर पूर्व की तरह राज्य के अन्य हिस्सों से बल बुलवा लिया जाएगा।