Ghost - भूत-प्रेत

by Geethalakshmi 2010-02-15 00:02:34

Ghost - भूत-प्रेत


* Whether anybody belives or not in existance of ghosts, but certainly he shows his interest in gohsts.

किसी को भूत-प्रेत के अस्तित्व में विश्वास हो या न हो, वह भूत-प्रेत के प्रति अपनी रुचि अवश्य ही प्रदर्शित करता है।

* Although the evidence for ghosts is largely anecdotal, the belief in ghosts throughout history has remained widespread and persistent.

यद्यपि भूत-प्रेतों के अधिकांश प्रमाण उपाख्यात्मक होते हैं फिर भी इतिहास गवाह है कि आरम्भ से ही लोगों का भूत-प्रेत में व्यापक रूप से विश्वास रहा है।


* The concept of ghost is as old as the creation of human. A ghost is said to be the apparition of a deceased person, frequently similar in appearance to that person.

भूत-प्रेत की अवधारणा उतनी ही पुरानी है जितना कि स्वयं मनुष्य है। कहा जाता है कि भूत-प्रेत मृतक व्यक्तियों के आभास होते हैं जो कि प्रायः मृतक व्यक्तियों के जैसे ही दृष्टिगत होते हैं।

* Ghosts are prominent in the popular cultures of various nations. The ghost story is ubiquitous across all cultures from oral folktales to works of literature.

अनेकों देशों की लोकप्रिय संस्कृतियों में भूत-प्रेतों का मुख्य स्थान है। सभी देशों के संस्कृतियों में भूत-प्रेतों से सम्बंधित लोककथाएँ तथा साहित्य पाई जाती हैं।

* Another widespread belief concerning ghosts is that they were composed of a misty, airy, or subtle material.

एक व्यापक धारणा यह भी है कि भूत-प्रेतों के शरीर धुंधलके तथा वायु से बने होते हैं अर्थात् वे शरीर-विहीन होते हैं।


* Most cultures have ghost stories in their mythologies.

अधिकतर संस्कृतियों के धार्मिक आख्यानों में भूत-प्रेतों का जिक्र पाया जाता है।

* Description of "pret yoni" in Hindu religion, "jinnat" in Islam etc. also indicate the existance of ghosts.

हिन्दू धर्म में "प्रेत योनि", इस्लाम में "जिन्नात" आदि का वर्णन भूत-प्रेतों के अस्तित्व को इंगित करते हैं।

* Hindus provide gratification to their.ancestors in "pitri paksha". It means that there is existance deceased ancestors either in the form of soul or ghost.

पितृ पक्ष में हिन्दू अपने पितरों को तर्पण करते हैं। इसका अर्थ हुआ कि पितरों का अस्तित्व आत्मा अथवा भूत-प्रेत के रूप में होता है।

* There is detailed information about ghosts in the Garuda Purana.

गरुड़ पुराण में भूत-प्रेतों के विषय में विस्तृत वर्णन किया गया है।

* In Bhagwata Purnana Dhundhkari is described as a ghost.

श्रीमद्भागवत पुराण में भी धुंधकारी के प्रेत बन जाने का वर्णन आता है।


* Ghost is usually encountered in places she or he frequented, the place of his or her death, or in association with the person's former belongings.

भूत-प्रेत प्रायः उन स्थानों में दृष्टिगत होते हैं जिन स्थानों से मृतक का अपने जीवनकाल में सम्बन्ध रहा होता है।

* The word "ghost" may also refer to the spirit or soul of a deceased person, or to any spirit or demon.

भूत-प्रेत शब्द का प्रयोग मृतात्माओं के संदर्भ में भी किया जाता है।

* Ghosts of animals have also been reported.

मरे हुए जानवरों के भूत के विषय में भी जानकारी मिलती है।

* A place in which ghosts are supposed to appear is described as haunted.

जहाँ भूत-प्रेतों का वास हो उन्हें भुतहा स्थान कहा जाता है।

* According to a poll conducted in 2005 by the Gallup Organization about 32% of Americans believe in the existence of ghosts.

सन् 2005 में गेलुप आर्गेनाइजेशन के द्वारा किये गये सर्वेक्षण से ज्ञात होता है कि 32% अमरीकी भूत-प्रेतों में विश्वास रखते हैं।

* Films including or centering on ghosts are common, and span a variety of genres. Ghosts can also be found in various television programs.

भूत-प्रेतों से सम्बंधित फिल्में तथा टी वी कार्यक्रम भी व्यापक रूप से लोकप्रिय रहे हैं।
2744
like
0
dislike
0
mail
flag

You must LOGIN to add comments