रामानन्द सागर का टी.व्ही. सीरियल रामायण

by Geethalakshmi 2010-02-15 00:07:21

रामानन्द सागर का टी.व्ही. सीरियल रामायण


रामानन्द सागर निर्मित “रामायण” टी.व्ही. सीरियल भारत के सफलतम टी.व्ही. सीरियल्स में अपना स्थान रखता है। रामायण टी.व्ही. सीरियल में कुछ 78 एपिसोड थे। इस सीरियल का प्रदर्शन दूरदर्शन के द्वारा 25 जनवरी 1987 से लेकर 31 जुलाई 1988 तक किया गया। सीरियल का प्रदर्शन प्रत्येक रविवार को भारतीय समय के अनुसार पूर्वाह्न 9:30 बजे किया जाता था।

अपने मूल प्रसारण के दौरान, रामायण अत्यधिक लोकप्रिय था तथा इसने 100 मिलियन से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया था। इसकी लोकप्रियता एक ऐसी सीमा तक पहुँच गई थी कि इसके प्रसारण के समय सारा भारत एक प्रकार से बंद हो जाता था क्योंकि सभी लोग अपना काम-धाम रोक कर टेलिविजन के सामने पहुँ जाया करते थे। यहाँ तक कि उस दौरान रेलगाड़ियों को भी पूरे रामायण सीरियल के एपिसोड के प्रसारण तक के लिये किसी न किसी स्टेशन में रोक दिया जाता था।पूरे एपिसोड के प्रसारण तक बस, ट्रक इत्यादि गाड़ियाँ रोक दी जाती थीं और लोग टेलिविजन के सामन इस सीरियल को देखने के लिये पहुँच जाया करते थे।

रामायण सीरियल के मुख्य कलाकार थे:

* अरुण गोविल (राम)
* दीपिका (सीता)
* सुनील लहरी (लक्ष्मण)
* संजय जोग (भरत)
* दारसिंग (हनुमान)
* अरविन्द त्रिवेदी (रावण)
2075
like
2
dislike
0
mail
flag

You must LOGIN to add comments