स्वीट कॉर्न भेल
by Geethalakshmi[ Edit ] 2010-02-15 00:23:45
स्वीट कॉर्न भेल
चाहिए स्वीट कॉर्न (उबले हुए) - 2 नग, नमक - 1 छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च - 1 छोटा चम्मच, नीबू का रस - 1 छोटा चम्मच, हरी मिर्च बारीक कटी - 1 छोटा चम्मच, ककड़ी, टमाटर, प्याज (बारीक कटे) - 1 कटोरी, पोदीना बारीक कटा - 1 बड़ा चम्मच, बीकानेरी भुजिया - आधा कटोरी।
यूं बनाएं उबले हुए कॉर्न के दाने निकाल लें और इसमें सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ककड़ी, टमाटर, प्याज भी मिलाएं। ऊपर से भुजिया और पोदीना बुरककर सर्व करें।