फ्रूट पंच
by Geethalakshmi[ Edit ] 2010-02-15 00:30:27
फ्रूट पंच
सामग्री : पाइनएप्पल क्रश- 2 बड़े चम्मच, स्ट्रॉबेरी क्रश- 2 बडे़ चम्मच, लेमिनेट क्रश - 2 बडे़ चम्मच, शुगर सीरप- 1 बड़ा चम्मच, आइसक्रीम- 2 छोटे बाउल, सोडा वॉटर- आधा गिलास, आईस क्यूब- 8-10, पाइनएप्पल के पीस- सजावट के लिए
विधि : सबसे पहले पाइनएप्पल के लंबे-लंबे टुकड़े काट कर अलग रख लें। फिर तीनों क्रश को एक बाउल में लेकर ठीक से मिलाएं। इसके बाद इसमें शुगर सीरप डालें। फिर इसमें सोडा वॉटर, आइसक्रीम और आईस क्यूब डालें। फिर इसे ब्लेडर से अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को ग्लासेस में डालें। इसके बाद पाइनएप्पल के टुकड़ों को फाड़कर गिलास के किनारों पर लगा दें। लीजिए आपका फ्रूट पंच एकदम तैयार है।